जगदलपुर। मोबाइल गुम मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अलग-अलग थाने में दर्ज शिकायत की जांच में कुल 207 मोबाइल जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है. सभी जब्त मोबाइल उसके मालिकों को वापस कर दिया.

दरअसल, बस्तर जिले में मोबाइल गुमने की शिकायत सायबर सेल, थानों एवं पुलिस कार्यालय में मोबाइल धारक द्वारा किया जा रहा था. इस संबंध में एसपी दीपक कुमार झा के पर्यवेक्षण में सायबर सेल ने गुम मोबाइल को वापस दिलाने Take Back Of your Property अभियान चलाया. जिसके तहत सायबर सेल जगदलपुर ने 207 मोबाइल बरामद किया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए से अधिक है.

पहले भी चलाया था अभियान, 200 गुम मोबाइल किया था जब्त 

एसपी दीपक झा एवं एएसपी आदित्य पांडेय, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा की उपस्थिति में आज गुम मोबाइल उसके असल मालिकों को सौंप दिया. बता दें कि इससे पहले भी एसपी दीपक झा ने Take Back of Your Property अभियान चलाया था. इस अभियान में लगभग 200 से अधिक गुम मोबाइल, सोने का चेन, मोटर साइकिल कीमत करीब 30 लाख की सम्पति जब्त किया था.

इसे भी पढ़े- करंट से झुलसा बिजली कर्मचारी, हालात गंभीर, संविदा कर्मचारियों ने लगाए ये आरोप

इसे भी पढ़े- BREAKING : डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, दो नक्सली ढेर 

इसे भी पढ़े- सिलगेर गोलीकांड: नक्सलियों ने फेंका प्रिंटेड पर्चा, मंत्री, विधायक के इस्तीफे और पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22

https://www.youtube.com/watch?v=_jjUM1Z3nlE