मुंबई. ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) की एक्ट्रेस लीना जुमानी (Leena Jumani) ने अपनी सगाई तोड़ दी है. लीना ने बताया था कि दोनों ने 3 साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2014 में सगाई कर ली थी.
टीवी का पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) एक्ट्रेस लीना जुमानी(Leena Jumani) कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. साल 2015 में लीना ने अनाउंस किया था कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राहुल सचदेव से सगाई कर ली है जो कि एक यूएस में बिजनेसमैन हैं. लीना ने बताया था कि दोनों ने 3 साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2014 में सगाई कर ली थी. हालांकि दोनों की शादी की डेट फाइनल नहीं हुई थी. अब खबर आ रही है कि लीना ने अपनी सगाई तोड़ दी है.
https://youtu.be/BKAzB0d4qk8
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप को कन्फर्म करते हुए लीना ने कहा, ‘हां, मैं और राहुल अब साथ नहीं हैं. साल 2014 में हमने सगाई की थी और शादी करना चाहते थे, लेकिन चीजें ठीक नहीं हुईं. मैं इस बारे में नहीं बताना चाहती कि क्या गलत हुआ हमारे बीच. मैं चाहती हूं कि वह जहां भी रहें खुश रहें.’
https://youtu.be/qeefKtyLC7w
लीना से जब पूछा गया कि क्या सगाई के बाद शादी को लेकर जो ये लंबा गैप होता है ये सही नहीं है? तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘ये निर्भर करता है कि आपके पार्टनर के साथ कैसी इक्वेशन है. अगर सब ठीक है तो आप शादी क्यों नहीं करोगे? अगर चीजें ठीक नहीं है तो फिर कुछ अच्छा नहीं होगा.’
दोबारा रिलेशनशिप में आने के सवाल पर लीना ने बताया कि वह अपने लिए पार्टनर देखना चाहेंगी, लेकिन अभी उन्हें कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पैरेंट्स चाहते हैं कि मैं सैटल हो जाऊं, लेकिन मैं अभी अपना सिंगल स्पेस एंजॉय कर रही हूं. हम सभी अभी महामारी से परेशान हैं और अगर कोविड नहीं होता तो मैं जल्दी अपने लिए किसी को देखती.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करे
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें