हेमंत शर्मा, इंदौर। एमपी पीएससी (MPPSC) की प्री एग्जाम की तिथि में बदलाव कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी. पहले यह परीक्षा  20 जून को होने वाली थी, लेकिन आयोग ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी के इस जिले में बरामद हुई 230 लीटर अवैध शराब, जंगल में शराब बना रहे 3 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 21 से 26 मार्च तक एमपीपीएससी 2019 की मेंस परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित हुई थी. मेंस की परीक्षा देने के बाद एमपीपीएससी की प्री 2020 की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए तारीख बढ़ने से राहत मिली है.

इसे भी पढ़ें ः बंधुआ मजदूरी के नाम पर लाई गई महिला के साथ हुई बालात्कार की पुष्टि, पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं इसके पहले 11 अप्रैल की जगह 20 जून में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख तय की गई थी, हालां​कि इससे अभ्यर्थियों को एक बार फिर तैयारी करने के लिए समय मिल गया है.

इसे भी पढ़ें ः चलती ट्रेन में युवती की हुई हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, ट्रेन में चाय और पेपर बेचने वाले पर हत्या करने की आशंका

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें