शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने मृतक का शव ले जाने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद राजाधानी के दो पुलिसकर्मियों ने मानवता दिखाते हुए शव का खुद अंतिम संस्कार कराया.

इसे भी पढ़ें ः MPPSC 2020 परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा फिर टली, जाने कब होगी ये परीक्षा

दरअसल घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार को अनूप नाम के एक युवक की ट्रेन में कटकर मौत हो गई है. युवक दाना-पानी हबीबगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि युवक की ट्रेन की पटरी पर कैसे मौत हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी के इस जिले में बरामद हुई 230 लीटर अवैध शराब, जंगल में शराब बना रहे 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं घटना के बाद हबीबगंज थाने के दो सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह और अमित भदौरिया ने शव को बरामद किया. इस दौरान अधिकारियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, लेकिन परिजनों ने शव ले जाने से इंकार कर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः बंधुआ मजदूरी के नाम पर लाई गई महिला के साथ हुई बालात्कार की पुष्टि, पुलिस ने दर्ज किया मामला

जानकारी के मुताबिक मृतक अनूप की पत्नी बैतूल जिले में है, लेकिन गर्भवती होने के कारण वह नहीं आ सकी. जिसके बाद दोनों सब इंस्पेक्टरों ने शव को आधे किलोमीटर तक पैदल लेकर आए, और फिर अंतिम संस्कार कराया.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें