राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में हैनीट्रैप पर पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के बाद सियासत जारी है. कमलनाथ के पास पेनड्राइव होने की बात पर पक्ष-विपक्ष लगातार एक-दूसरे को घेरने में लगा हुआ है. इसी मामले को लेकर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सलाह दी है. विधायक ने गृहमंत्री को कहा कि आरोप लगाना छोड़िए और अपने गिरेबान में झांकिए.
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ट्विट करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कहा कि आपको और आपकी पार्टी को पेन ड्राइव और सीडी की राजनीति करने में बड़ा मजा आता है. यह अपने-अपने शौक और स्वभाव की बात है. लेकिन कमलनाथ ने हमेशा विकास की राजनीति की है और वही करते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि गृहमंत्री के तौर पर आपका काम निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराना है, बयानबाजी करना नहीं. कमलनाथ पर आरोप लगाना छोड़िए और अपने गिरेबान में झांकिए.
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी को सताने लगी चुनाव की चिंता, मप्र में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर होने हैं उपचुनाव
वहीं दूसरी तरफ विधायक जयवर्धन सिंह के ट्विट के बाद एमपी कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्विट करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के हालात अजब हैं. गृह मंत्री बाइटवीर हैं और घोषणावीर मुख्यमंत्री हैं.
इसे भी पढ़ें ः 679 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी: गुजरात की तेल कंपनी के 6 ठिकानों पर CBI के छापे
गृहमंत्री का पलटवार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस को कहा कि आपने कभी मुद्दा विहीन विपक्ष नहीं देखा होगा. कांग्रेस के मुद्दे देखिए, जनहित का मुद्दा एक भी कांग्रेस नहीं उठाती है, कांग्रेस समाप्ति की ओर बढ़ रही है. वहीं कमलनाथ के मौत के आँकड़े वाले बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला था, सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए बोला था.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में 3 साल की बच्ची में ब्लैक फंगस के लक्षण, अस्पताल में भर्ती
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक