राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जिस तरह कम हो रही है, उसी तरह बीजेपी को फिर चुनाव की चिंता सताने लगी है. प्रदेश में कोरोना से हुई मौत के बाद तीन विधानसभा सीट एवं एक लोकसभा सीट खाली हुई. जिसको लेकर बीजेपी उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश में चुनाव की तैयारियों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. जिसको लेकर लगातार बीजेपी नेताओं और संगठन की हो रही बैठकों में उपचुनाव की चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में 3 साल की बच्ची में ब्लैक फंगस के लक्षण, अस्पताल में भर्ती

दरअसल हाल ही में दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली थी, जिसको लेकर बीजेपी चितिंत है. जिसको लेकर बीजेपी अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. बैठक को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. चुनाव के लिहाज से तैयारी करी जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः 679 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी: गुजरात की तेल कंपनी के 6 ठिकानों पर CBI के छापे

बता दें कि प्रदेश में जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का 24 अप्रैल को, जबकि पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर का 2 मई को कोरोना से निधन हो गया था. इसके अलावा सतना जिले के रैगांव से विधायक एवं पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया. इन तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जबकि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडवा लोकसभा सीट खाली हुई है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें