रायपुर। पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को राजधानी में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया. पेट्रोल पम्प की हू-ब-हू छह फीट की डमी को सड़कों पर घुमाकर किए गए विरोध को लोग कौतुहल भरी निगाहों से देखते रहे.
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि देश में पिछले एक माह के दौरान पेट्रोल की क़ीमतों में 17 बार वृद्धि की गई. पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपए के पार होने का रिकार्ड मोदी सरकार ने अपने नाम पर स्थापित कर लिया है. पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार वृद्धि होने से लोगों का बजट पूरी तरह से लड़खड़ा गया है, लोगों का जीवन और कठिन हो गया है.
उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमत को 100 रुपए प्लस कर देना बहुत ही चिंताजनक और शर्मनाक है. ये लोग अपनी जेबें भरने के लिये देशवसियों के जेब में डाका डाल रहे हैं. विश्व मार्केट में तेल के मूल्य वृद्धि ना के बराबर हुई है, तो फिर ये लोग आम जनता से वसूली क्यू कर रहे हैं?
लल्लूराम एप अब नए कलेवर में – https://lalluram.com/app
बात सिर्फ़ पेट्रोल-डीज़ल की नहीं है, आज गैस की क़ीमत देख लो, आसमान छू रही है. लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है. गृहणियां घर कैसे चला रही है, ये उनका दिल ही जानता है. इस सरकार ने आम आदमी के जीवन में कितनी तकलीफ़ भर दी है, ये दर्द वही समझ सकते हैं. ये सरकार तो ग्राहकों से मुनाफ़ा कमाने वाली सरकार बन गई है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO छत्तीसगढ़ में शराब से सुधरेगी अर्थव्यवस्था: कांग्रेस MLA ने कहा- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने बेच रहे शराब
विनोद तिवारी ने कहा कि इस महामारी के दौर में भी मोदी सरकार वैक्सीन, दवाइयों और ऑक्सीजन पर जीएसटी लगा मुनाफ़ा कमाने से बाज नहीं आ रही है. सरसों तेल की कीमत एक साल पहले 70 रुपए थी, आज 155 हो गई है. मतलब हर तरफ़ महंगाई बढ़ाकर मोदी सरकार आम जनता का तेल निकालने में जुटी हुई है, जिसका जवाब देश की जनता 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अवश्य देगी.
Read more : SC Slams Centre for ‘Arbitrary & Irrational’ Vaccine Policy for 18 to 44 year