आज के समय में सास-बहू के झगड़े बढ़ते जा रहे हैं और इन झगड़ों के कारण घर टूट जाते हैं. ऐसे में सास और बहू के झगड़े से हर कोई परेशान रहता है और सभी इन झगड़ों को खत्म करना चाहता है.
ये तो आपने जरुर सुना होगा कि जहां चार बर्तन होते हैं वहां आवाज तो होती ही है. घर में सास-बहू के बीच में भी नोकझोंक होना आम बात है. मगर कई बार ये छोटी-मोटी खटपट जिंदगी दूभर करने लग जाती है. खासतौर से उन महिलाओं के लिए बड़ी मुसीबत हो जाती है जिन्हें रोजाना सास के साथ-साथ ससुर के भी ताने सुनने को मिलते हों. आज के समय में भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो बहू को दूसरे घर से आई हुई मानते हैं और अपने परिवार के हिस्से की तरह स्वीकार नहीं करते हैं. सास -ससुर के साथ पैदा होने वाले मतभेदों से परेशान होने के बजे आप कुछ तरीके अपनाकर इस मामले को सुलझा सकती हैं.
अपने लिए लें स्टैंड
आपकी लाइफ में ऐसे मौके आ सकते हैं जब आपके जीवन के महत्वपूर्ण फैसले आपसे बिना पूछे ही सास-ससुर द्वारा ले लिए जाएं. आपको ऐसी स्थिति में चुप रहने की जरूरत नहीं है. आप समझदारी के साथ अपनी बात उनके सामने रखें. अगर आप शांत रहेंगी तो आने वाले समय में उनका ऐसा रवैया चलता ही रहेगा.
घर की बात घर तक
कई बार लोग दूसरों के सामने अपनी बहू को बुरा-भला कहने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इस पर आप प्रतिक्रिया देने से बचें. संभव हो तो ससुराल पक्ष के दोस्त और रिश्तेदारों से थोड़ी दूरी बना लें और अपनी बात सीमित ही रखें. जब आपके सास ससुर को ये एहसास होगा कि आप इन सब बातों को दिल पर नहीं लगाती हैं तो वो इस तरह से आपको परेशान करना बंद कर सकते हैं.
पति के साथ रिश्ते में न आए दरार
आपके साथ हो रहे व्यवहार के बारे में आपके पति को जानकारी हो भी सकती है और नहीं भी. आप एक बार शांति से उनके साथ इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश कर सकती हैं. लेकिन यदि वो इस पर आपसे सहमत न हों तो आप जोर न दें. इससे आप अपने रिश्तों में दूरी न लाएं. ये जरूरी है कि ससुराल वालों के सामने आपका अपने पति के साथ रिश्ता अच्छा बना रहे.
माहौल को हल्का बनानें का करें प्रयास
ससुराल वाले छेड़ने के लिए भी आपके या आपके परिवार की बात बीच में ला सकते हैं. ऐसी स्थिति होने पर आप मुंह बना लेने के बजाय हंस कर ही इसका जवाब दे दें. आप चाहेंगी तो परेशान माहौल को भी आप मजेदार बना सकती हैं.
दिल को दुखाने वाली बातें शेयर करें
आमतौर पर ये देखा जाता है कि बहू के सामने नहीं, उसकी पीठ के पीछे उसकी बुराई की जाती है. जब ये बातें पता चलती है तब बहुत बुरा लगता है. आपको इस बारे में बात करने की जरूरत है. उन्हें ये जरुर बताएं कि आपको ये सब अच्छा नहीं लगता है. बातचीत की कमी की वजह से एक दूसरे के बीच ग़लतफहमी बढ़ जाती है. आप ऐसा न होने दें.
दुनिया के सामने न होने दें जाहिर
सास-ससुर के साथ घर में रिश्ते भले ही जैसे भी हों, आप दुनिया के सामने उसे जाहिर न होने दें. आगर परिवार के साथ किसी पार्टी-फंक्शन में जाना पड़े तो आप घर के मसलों को लेकर न बैठ जाएं. आपका व्यवहार देखकर ससुरालवालों को थोड़ा अजीब लग सकता है मगर वो आपकी इस समझदारी को समझेंगे.
आप देख रहे है एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की तस्वीरें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें