‘उतरन’ सीरियल में इच्छा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री टीना दत्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर ‘आग’ लगा दी है.
टीना दत्ता का ये बोल्ड अंदाज देखकर फैंस दंग रह गए. उनकी फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने इन टॉपलेस फोटोज में मल्टीकलर स्विमवेयर पहना है. एक तस्वीर में वो ब्लू रंग का शेड्स भी पहने हुए हैं.
तस्वीरों के साथ साथ टीना ने जो कैप्शन दिया है उसकी भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. तस्वीरों को शेयर करते हुए टीना ने लिखा- कोई शिकायत तो नहीं होगी अगर मैं थोड़ी गरमी बढ़ा दूं?
टीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैंने सोचा कि ये नया महीना थोड़ा तो बदलाव डिजर्व करता है.’ जून के महीने में टीना दत्ता का ये ताजा फोटोशूट वाकई में फैंस के पसीने छुड़ा रहा है. कॉमेंट बॉक्स में ढेरों फैंस टीना के इस नए अवतार की तारीफें कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही टीना ने अपने एक और फोटोशूट की दिलकश तस्वीरें शेयर की थीं, जो खूब वायरल हुईं. हालांकि उन तस्वीरों पर ट्रोलर्स ने आपत्तिजनक और अश्लील कॉमेंट कर दिए थे. शायद यही वजह है कि टीना ने अपनी टॉपलेस तस्वीरों वाले पोस्ट पर कॉमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है.
बता दें कि साल 2003 में टीना दत्ता ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फिल्म ‘चोखेर बाली’ में काम किया. इसके बाद वह विद्या बालन स्टारर ‘परिणीता’ में भी दिखीं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
#ThoughtOfTheDay #ThoughtForTheDay #FridayThoughts #FridayMotivation #FridaysForFuture #FridayMorning #FridayFeeling #Motivation #Inspiration #lalluramNews #news #HindiQuotes #quoteoftheday pic.twitter.com/ixMWX8yX0Y
— Lallu Ram (@lalluram_news) June 4, 2021