लखनऊ. बीएसपी सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोविड-19 टीकों को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार अमानवीय कृत्य कर रही है. पंजाब सरकार आपदा में मुनाफा कमा रही है.
बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को केन्द्र से 400 रुपए में खरीद कर उसे सरकारी अस्पतालों के जरिए जनता को उसका लाभ देने के बजाय उसे प्राइवेट अस्पतालों को 1,060 रुपए में बेचकर आपदा में भी मुनाफा कमाने का कृत्य अशोभनीय, अमानवीय, निन्दनीय व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें – किसानों के देशव्यापी विरोध दिवस को मायावती ने दिया समर्थन, केंद्र सरकार को दी यह नसीहत
मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि पंजाब सरकार की इस गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक का जो भी स्टैण्ड व बयानबाजी आदि रही है उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है. केंद्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले, बीएसपी की यह मांग है.
2. पंजाब सरकार की इस गलत हरकत का मीडिया द्वारा पर्दाफाश करने के बाद स्पष्ट है कि कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में कांग्रेस नेतृत्व का अभी तक का जो भी स्टैण्ड व बयानबाजी आदि रही है उसमें गंभीरता कम व नाटकबाजी ज्यादा लगती है। केन्द्र सरकार इसका उचित संज्ञान ले, बीएसपी की यह माँग। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) June 5, 2021
Read more – India Records Lowest Daily Rise with 1.2 lakh; 3,380 Deaths Reported
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक