सदफ हमीद, भोपाल। प्रदेश में नकली खाद-बीज के मामले सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय कोविड माफिया के बाद खाद-बीज माफिया किसानों की समस्या बढ़ा रहा है। उन्होंने सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मध्यप्रदेश में किसान पहले से ही सोयाबीन व मूँग की फसल के लिये बीजों की भारी कमी से परेशान है , इसकी आसमान छूती क़ीमतों से परेशान है और अब प्रदेश में नक़ली खाद- बीज के मामले रोज़ सामने आ रहे है ? शिवराज सरकार में इस कोरोना महामारी में “कोविड माफिया” के बाद सामने आया ये नया “खाद- बीज माफिया“ संकट के इस दौर में किसानो की परेशानी को और बढ़ा रहा है ?”
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा, “सरकार तत्काल कड़े कदम उठाकर इस माफिया पर कड़ी कार्यवाही कर इस अवैध व्यापार पर रोक लगाये। पहले के माफियाओ का तो सभी को पता है कि वो आज तक ना गढ़े है , ना टंगे है , ना लटके है ? ये बाते भी अन्य बातों की तरह जुमला ही साबित हुई है।”
मध्यप्रदेश में किसान पहले से ही सोयाबीन व मूँग की फसल के लिये बीजों की भारी कमी से परेशान है , इसकी आसमान छूती क़ीमतों से परेशान है और अब प्रदेश में नक़ली खाद- बीज के मामले रोज़ सामने आ रहे है ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 5, 2021
उधर कमलनाथ के इस ट्वीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी से पेनड्राइव लेने के लिए एसाईटी उन्हें ढूढ रही है। ऐसा लगता है वो मरीन ड्राइव मे चले गए हैं। उनकी बातों का जवाब देना भी ठीक नहीं लगता। कांग्रेस निगेटिविटी की ओर बढ गई है कांग्रेस इस वक्त अवसाद में है।