रायपुर. रायपुर के बर्खास्त 16 शिक्षाकर्मियों को बहल कर दिया गया है. इन शिक्षाकर्मियों को हड़ताल में जाने के बाद इन शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था. बहाली के आदेश जिला पंचायत रायपुर के सीईओ की ओर से जारी किया गया है. बहाल होने वाले शिक्षाकर्मियों में धरसीवा,तिल्दा,आरंग और अभनपुर के बर्खास्त शिक्षाकर्मी है.
सीईओ द्वारा जारी निर्देश में मंत्रालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि जिन शिक्षाकर्मियों को हड़ताल के दौरान बर्खास्त करने आदेश दिया गया था. उस आदेश को निरस्त किया जाता है और बर्खास्त शिक्षाकर्मियों को काम पर वापिस उपस्थित होने की अनुमति दी जाती है.
गौरतलब है कि शिक्षाकर्मियों ने संविलयन और वेतन वृद्धि को लेकर 20 नवंबर को हड़ताल पर चले गये थे. जिस पर शासन ने सख्ती करते हुए हड़ताल पर जाने वाले शिक्षाकर्मियों की बर्खास्तगी शुरू कर दी थी. इसी बीच 4 दिसम्बर की रात शिक्षाकर्मियों द्वारा शुन्य पर हड़ताल वापिस ले ली गई. हड़ताल समाप्ति के बाद सरकार ने भी हड़ताल के दौरान की गई सभी कार्रवाई को निरस्त करने का आश्वासन दिया था. अब सरकार की ओर से इन बर्खास्त शिक्षाकर्मियों की बहाली के आदेश जारी किया गया है.