नई दिल्ली। ट्वीटर लगता है इन दिनों सरकार से पंगा लेने के मूड में है. एक तरफ जहां भारत में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अकाउंड को अनवेरिफाई मानते हुए ‘ब्लू टिक’ हटा दिया था. वहीं अफ्रीकी देश नाइजीरिया ने राष्ट्रपति के ट्वीट को डिलीट करने पर ट्वीटर के कामकाज पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है.
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के ट्वीट को ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन करने पर डिलीट कर दिया था, जिसके बाद नाइजीरियाई सरकार ने शुक्रवार को ट्वीटर को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की घोषणा कर दी. सरकार के इस कदम की लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लगने वाले संगठन और विश्लेषक आलोचना कर रहे हैं.
नाइजीरिया के सूचना मंत्रालय ने बताया कि ट्विटर देश की संस्थागत मौजूदगी को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों के लिए प्लेटफार्म (ट्विटर) का लगातार इस्तेमाल हो रहा था.
इसे भी पढ़ें : आखिर कितने दिन टिकेगा ऐसा डामरीकरण, ठंडे हो चुके मटेरियल को बिछा दिया सड़क पर
मोहन भागवत के अकाउंट से भी हटा ‘ब्लू टिक”
ट्विटर ने केवल उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के ही अकाउंट से नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट से भी ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है. इससे पहले कंपनी ने संघ के सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी, संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार के अलावा संघ नेताओं सुरेश जोशी और कृष्णगोपाल के हैंडल से भी ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है.
Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें