कबीरधाम- जिले के तरेगांव स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के निर्देश पर सहायक आयुक्त एम एल देशलहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आदिम जाति विकास विभाग के विशेष सचिव ने निलंबन की कार्रवाई की. दरअसल मुख्यमंत्री आज कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तरेगांव जंगल में एक दिवसीय प्रवास के दौरान एकलव्य आवासीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय पहुंचे थे. इस दौरान ही उन्हें शिकायत की गई थी.
आवासीय विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह बच्चों के साथ भोजन किया. उन्होंने छात्रों से उनके पढ़ाई के बारे में बातचीत की. उन्होंने छात्रों से निरंतर अध्ययन कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर का जायजा भी लिया. छात्रों के लिए निर्मित डायनिंग हॉल को भी देखा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करें. साथ ही जिले के आश्रम एवं छात्रावास की व्यवस्थाओं को तीन माह के भीतर दुरूस्थ करने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पेड़-पौधे लगाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान सांसद अभिषेक सिंह, लोक निर्माण आवावस एवं पर्यावरण, परिवहन मंत्री राजेश मूणत, जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री महेश गागड़ा समेत तमाम जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी मौजूद थे.