सीहोर। मध्य प्रदेश में BJP दिग्गज नेताओं की मुलाकात पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वे लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, अभी भी कई बीजेपी विधायक उनके संपर्क में हैं.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ अथाह दौलत के मालिक हैं, वे चाहते तो विधायक खरीद सकते थे. वहीं वर्मा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बोले कि यूपी में प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होना चाहिए. पिछले चुनाव में ही प्रियंका गांधी को सीएम पद का उम्मीदवार होना था, यदि पिछले चुनाव में उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर देते तो परिणाम सार्थक होता.
इसे भी पढ़ें ः ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे से पहले हुआ विरोध, कांग्रेस ने कहा- सिंधिया CM पद की लालच में बाहर निकले
बता दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं की आपस में हुई मुलाकात के बाद प्रदेश में सियासी उठापटक की अटकलें चल रही हैं. सोमवार को सोशल मीडिया में इसी को लेकर कई मैसेज वायरल होते रहे जिन्हें लेकर दिन भर सियासी माहौल गर्म रहा.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान, अगले 1 महीने में कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव
दरअसल, बीते कुछ दिनों में मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं की आपस में लगातार मुलाकातें हो रही हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कुछ दिन पहले ही 3 दिन के भोपाल दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. विजयवर्गीय की दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की खबरें सामने आई. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ मुलाकात हुई. वरिष्ठ नेता प्रभात झा भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इन्हीं मुलाकातों से प्रदेश का सियासी माहौल गर्मा गया.
इसे भी पढ़ें ः सिंधिया की सीएम सहित बीजेपी नेताओं के साथ बैठक, बोले – पद हो या न हो लेकिन…
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक