शब्बीर अहमद, भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे से बुधवार को सियासी सरगर्मियां तेज रही। सिंधिया आधा दर्जन मंत्रियों के साथ शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद थे। बैठक के बीच में अचानक नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी पहुंचे।

इससे पहले सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचे। जहां लंच के बाद वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह-संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से उनकी बंद कमरे में चर्चा हुई। बैठक के बाद सिंधिया ने कहा कि पार्टी के हित में मिलकर काम करेंगे। जिंदगी का मकसद राजनीति नहीं है। पद हो या न हो लेकिन जनता की सेवा करना मकसद है। सिंधिया परिवार सेवा के लिए ही राजनीति करता है। हर बैठक में सियासत मत ढूंढो।

इसे भी पढ़ें ः MP BJP कार्यसमिति की विवादित सूची जारी, नेताओं की जातियां का उल्लेख वह भी गलत, उमा भारती दरकिनार, कांग्रेस का तंज- “भारतीय जाति पार्टी”

मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी में किसी व्यक्ति का दबदबा नहीं होता, किसी गुट की पैठ नहीं होती केवल संगठन होता है। जैसा नड्डा जी ने कहा संगठन ही सेवा है हमें उसी आधार पर आगे चलना है। जो इसे नहीं अपना आएगा वह ज्यादा लंबा इस सेवा भाव संगठन में नहीं चल पाएगा।

इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट बैठक में गृह मंत्री हुए आग बबूला, बैठक बीच में ही छोड़ चले गए, CM रहे खामोश, यह है मामला

सिंधिया ने कहा कि, बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है यह अनुशासित पार्टी है और अनुशासन के आधार पर ही आगे चलती रहेगी। केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर ज्योतिरादित्य ने कहा मुझे जनसेवा से मतलब है और जनता के साथ जुड़ाव से मतलब है।

इसे भी पढ़ें ः ज्योतिरादित्य ने नए सवाल को दिया जन्म, क्या 2023 में शिवराज नहीं होंगे बीजेपी का चेहरा ? सिंधिया होंगे ‘महाराज’!

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें