राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में जगह बनाने वाले नेता पद पाने की खुशियों का फिलहाल जश्न नहीं मना पाएंगे। बीजेपी ने उनके जश्न मनाने की आजादी पर रोक लगा दी है। पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति में जगह बनाने वाले युवाओं के लिए गाइडलाइन जारी की है।
इसे भी पढ़ें ः जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- भाजपा वाले जल्द भाजपा में अल्पसंख्यक हो जाएंगे
पार्टी फोरम के साथ ही संगठन ने नवागत पदाधिकारियों को व्यक्तिगत नसीहत दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि नए पदाधिकारियों को जश्न मनाने से मना किया है। उन्होंने कहा कि कोई जश्न न मनाए। हालांकि उन्होंने जश्न मनाने पर रोक क्यों लगाई है इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया।
इसे भी पढ़ें ः प्रदेश की 50 हजार नर्सें काली पट्टी लगाकर आज से करेंगी काम, यह है वजह
बीजेपी द्वारा रोक लगाने पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सिंधिया समर्थकों पर बीजेपी ने आपातकाल लगा दिया है। बीजेपी इन्हें अभी भी अपना अंग नहीं मान रही है। बीजेपी को पता है ये जश्न जरूर मनाएंगे। पद मिलने पर जश्न मनाना सिंधिया समर्थकों की परंपरा है। इसलिए आपातकाल लगा दिया है।
इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ के नेतृत्व पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस पार्टी हो चुकी है खत्म, कुछ दिन में मैदान साफ हो जाएगा
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक