प्रतीक चौहान. रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर में पति को खोने के बाद अब उसकी दुकान को लेकर एक विधवा महिला पर उसके जेठ और उसके बच्चों को जुल्म देखने मिल रहा है.

विवाद प्रापर्टी का है. लेकिन मामला मारपीट और घर में सीसीटीवी कैमरे के तार काटने और कैमरा निकाल लेने और उक्त महिला की बहन के बेटे से मारपीट तक पहुंच गया है. इस विधवा महिला ने जब पूरी घटना की रिपोर्ट पुलिस से करनी चाही तो उसे थाने और एसएसपी ऑफिस के घंटों चक्कर लगाने पड़े, तब जाकर पुलिस ने विधवा की रिपोर्ट थाने में दर्ज की. पुलिस सूत्र बताते है कि जल विहार कोलोनी तेलीबांधा में रहने वाली एक विधवा महिला अनिता रूचदानी ने गोलबाजार थाने में विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उक्त महिला ने बताया है कि उसके पति की दर्जी लाइन गोलबाजार में विद्या सागर टेक्सटाइल के नाम से कपडे की दुकान है. उसके पति स्व. विजय रूचदानी की कोरोना से पिछले दिनों कोटा स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद से उसके और उसके जेठ के परिवार से दुकान को लेकर विवाद शुरू हो गया है. ( आप रायपुर में रहते है तो यहां क्लिक जरूर करें, क्योंकि आप अभी सावधान नहीं हुए तो….)

जब कि पारिवारिक बंटवारे में उसके जेठ को पहले ही एक दुकान मिल चुकी है, जिसमें उसका बेटा मुकेश रूचदानी बैठता है. लेकिन अपनी दुकान दुकान में वे अपने पिता को ही बैठने नहीं देते है और उसके पिता अपने छोटे भाई के साथ दुकान में बैठते थे. यही कारण है कि अब छोटे भाई की मौत के बाद दोनो के बीच उक्त दुकान को लेकर पारिवारिक विवाद शुरू हो गया है और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इतना ही नहीं जेठ के बच्चों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट लिए और एक कैमरा निकालकर भी ले गए. जिसकी शिकायत पीड़ित ने तेलीबांधा थाने में की है. लेकिन वहां शिकायत को सिर्फ पुलिस ने अपने पास रख लिया और कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं की है.

सूत्र बताते है कि गोलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी उक्त विधवा महिला को खूब पापड़ बेलने पड़े. थाने में जब रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही थी तो उन्होंने एसएसपी दफ्तर में इस पूरे मामले की शिकायत की. वहां से थाने में फोन जाने के बाद पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज की गई है. लेकिन विधवा महिला को डर है कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना उसके ही घर में न घटे. क्योंकि दोनो परिवार एक ही घर में ऊपर-नीचे रहते है.

पीड़िता की शिकायत पर अभी गंज थाना पुलिस ने पीड़िता के जेठ रेवाचंद रूचदानी और उसके बेटे मुकेश रूचदानी के खिलाफ धारा 294, 323, 34 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.