बाराबंकी. गांव वालों ने दामोदर को छोड़ने की मांग को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को नियन्त्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया.
असन्द्रा थानाक्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने पति दामोदर प्रसाद से नामजद तहरीर लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. घायल पति को इलाज के जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करवाया था.
वहीं बुधवार की शाम मृतका संगीता का शव पोस्टमार्टम के बाद कोठी क्षेत्र के अरुवी गांव पंहुचा. वहां मृतका के ससुराल वालों ने अंतिम संस्कार को रोक दिया. दामोदर की ससुराल वालों की सूचना स्थानीय कोठी पुलिस पंहुची जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर ईंटो से हमला कर दिया. जिससे कुछ देर बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
दरसल पुलिस मृतका के पति दामोदर को घटना के बाद से हिरासत में रखा है, क्योंकि दामोदर के ससुराल वालों ने पति की भूमिका को संदिग्ध बताकर उसी के द्वारा हत्या की वारदात करने का आरोप लगाकर पुलिस को जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति दामोदर को हिरासत में ले रखा है.
इसे भी पढ़ें – चुनावी रंजिश में कार सवार दंपत्ति पर जानलेवा हमला, गोली लगने से पत्नी की मौत, पति घायल
वहीं पुलिस टीम पर हमला करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि दामोदर को छोड़ा जाए. उसने हत्या नहीं की, बल्कि पुलिस हत्यारोपियों की मदद के लिए फर्जी केस बना रही है. हालांकि पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप कई ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार करके शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाई करने की तैयारी कर रही है.
Read more – Corona Virus: Fresh Guidelines Issued for Children; Remdesivir Ruled Out
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक