बाराबंंकी. उत्‍तर प्रदेश के बाराबंंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र के सिद्धौर कैसरगंज मार्ग पर मंगलवार देर रात चुनावी रंजिश में हमलावर बदमाशों ने एक दंपत्ति पर लाठी-डंडों से वार करते हुए गोली मार दी. जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई. घायल पति ने भागकर किसी प्रकार जान बचाई. जिसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया.

कोठी थाना क्षेत्र के अरूई गांव निवासी दामोदर वर्मा अपनी पत्नी संगीता वर्मा (30) को लेकर मंगलवार को बाराबंकी डाक्टर से दिखाने गए थे. रात साढ़े दस बजे वह वापस अपने गांव लौट रहे थे. नगर पंचायत सिद्धौर के चंदा झील पुलिया के पास लाठी डंडों व तमंचों से लैस हमलावरों ने दम्पत्ति को घेर लिया. ताबड़तोड़ लाठियों से दोनों पर वार किया और तमंचे से फायरिंग भी की. लहुलुहान दामोदर वर्मा ने भागकर जान बचाई मगर गोली लगने से घायल उनकी पत्नी संगीता वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पाकर मौके पर असंद्रा पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल दामोदर वर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दामोदर के भाई विशाल वर्मा ने बताया कि भैया व भाभी मंगलवार को दवा लेने कोठी थाना क्षेत्र के अरूई गांव निवासी दामोदर वर्मा अपनी पत्नी संगीता वर्मा (30) को लेकर मंगलवार को बाराबंकी डाक्टर से दिखाने गए थे. रात साढ़े दस बजे वह वापस अपने गांव लौट रहे थे. नगर पंचायत सिद्धौर के चंदा झील पुलिया के पास लाठी डंडों व तमंचों से लैस हमलावरों ने दंपत्ति को घेर लिया. ताबड़तोड़ लाठियों से दोनों पर वार किया और तमंचे से फायरिंग भी की. लहुलुहान दामोदर वर्मा ने भागकर जान बचाई मगर गोली लगने से घायल उनकी पत्नी संगीता वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – मॉर्निंग वॉक पर निकली वकील की पत्नी को किया अगवा, एक करोड़ की मांगी फिरौती, एक आरोपी गिरफ्तार

गांव के ही विपक्षी पर लगाया आरोप

दामोदर के भाई विशाल वर्मा ने बताया कि गांव के प्रधान प्रत्याशी रहे सोनू वर्मा के साथ पूर्व प्रधान महेंद्र वर्मा व रंजीत वर्मा ने चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में एडिशनल एसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Read more – India Logs 92,596 Coronavirus Cases; 2,219 Mortalities Observed