बिलासपुर. न्यायधानी में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां एक विधवा प्रोफेसर ने दो प्रोफेसरों पर सेक्स की डिमांड करने का आरोप लगाया है. इस बात की शिकायत पीड़ित महिला ने पीएमओ में की थी. पीएमओ द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बिलासपुर स्थित डीपी विप्र कालेज में कार्यरत एक विधवा प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि प्रो.सुबीर सेन और प्रो.दुर्गा शरण चंद्रा उसे लम्बे समय से प्रताड़ित करते आ रहे थे और उसके साथ अश्लील हरकत करते थे. इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने इन दोनों प्रोफेसरों पर सेक्स डिमांड किये जाने का भी आरोप लगाया है.
जिसकी शिकायत महिला ने पीएमओ कार्यालय से की थी. पीएमओ से संज्ञान में लेने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 345 क और 34 का मामला दर्ज किया है, हांलाकि अब तक इस मामले में आरोपी प्रोफेसरों कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
वही घटना के प्रकाश में आने के बाद कॉलेज के छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इन छात्रों ने आरोपी प्रोफेसरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आरोपी प्रोफसरों की नेम प्लेट पर कालिख पोतकर इस्तीफे की मांग की है.