अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा की 4 विधानसभा सीटों के छह बूथों पर फिर से मतदान कराया जा रहा है. यहां दोबारा चुनाव कराने की घोषणा चुनाव आयोग ने शनिवार को की थी. वीरमगाम में दो और सावली में दो तथा वडगाम और दास्करोई क्षेत्रों की एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान हो रहा है.

मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हो गया है जो शाम को 5 बजे तक चलेगा. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि यहां दोबारा मतदान कराने की नौबत क्यों आई. चुनाव आयोग ने अभी तक इसकी वजह नहीं बताई है. जिन जगहों पर मतदान दोबारा हो रहे हैं उनमें दलित नेता जिग्नेश मेवानी की वडगाम सीट भी शामिल है.

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा में दो दौर की मतगणना 9 और 14 दिसंबर को हुई थी. चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे.