ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का बंद कमरे में मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया से शनिवार को मुलाकात की. एक दूसरे के धुर विरोधी दोनों नेताओं ने बंद कमरे में मुलाकात ही. वहीं मिलने के बाद गोविंद सिंह ने कहा कि शोक संवेदना व्यक्त करने आया था. हालांकि पवैया के साथ गोविंद सिंह की मुलाकात के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : नेता जी को नहीं परवाह कोविड-19 के गाइड लाइन की, केन्द्रीय मंत्री का जन्मदिन मनाने तोड़ा नियम

बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने ग्वालियर दौरे के दौरान पवैया से उनके घर जाकर मुलाकात की थी. ज्योतिरादित्य से मुलाकात के बाद गोविंद सिंह के पवैया से मिलने कई मयाने निकले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने की NIA से जांच की मांग और कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण, जानिये क्या है मामला

गौरतलब है कि शुक्रवार को सिंधिया और पवैया की हुई मुलाकात को लेकर गोविंद सिंह ने तंज कसा था. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने इस मुलाकात पर कहा कि हमें तो इस बात का बड़ा दुख है. कांग्रेस में सिंधिया नेता थे, लोकसभा में उपनेता रहे और आज अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा था कि इसका मुझे बड़ा दुख है, कम से कम उन्हें इस तरह दर-दर नहीं भटकना चाहिए. सिंधिया के खिलाफ पवैया हमेशा मुखर रहे हैं. उनके विरोध में रहे हैं. पवैया के साथ-साथ प्रभात झा भी सिंधिया के विरोधी रहे. लेकिन सिंधिया अब बिना बुलाए उनके घर जा रहे हैं, तो कहीं न कहीं  कोई स्वार्थ तो होगा ही.

इसे भी पढ़ें : धारा 370 वाले बयान पर दिग्विजय आए सामने, ट्वीट कर कही ये बात

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें