लखनऊ. पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने खुद को सूचना आयुक्त पद के लिएसबसे योग्य बताया है. वे मात्र एक रुपए वेतन पर काम करने को तैयार है.

अमिताभ ठाकुर के मुताबिक, वे एक रुपए के टोकन धनराशि पर काम करने को तैयार हैं और अनुरोध किया कि उन्हें नियुक्त किया जाए ताकि वे आरटीआई एक्ट का वास्तविक लाभ दिलवाने में योगदान दे सकें. उनके पास आईपीएस के रूप में लंबा अनुभव रहा है. साथ ही वे लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने तमाम जनहित याचिका और एफआईआर दायर करने के साथ अनियमितता व भ्रष्टाचार के संबंध में मौके पर जा कर जांच की है.

इसे भी पढ़ें – IPS अमिताभ ठाकुर अनिवार्य सेवानिवृति मामला, सरकार ने दस्तावेज देने से किया इंकार

पूर्व IPS ने अपने खत में लिखा, ‘मैं भारतीय पुलिस सेवा का पूर्व अधिकारी हूं और प्रौद्योगिकी विषय में स्नातक हूं. मैं हर प्रकार से इस पद के लिए योग्यता रखता हूं. जैसा मेरे आवेदन पत्र में विस्तार से अंकित है. मैं यह घोषणा करता हूं कि मैं सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति होने की स्थिति में इस विज्ञप्ति में इंगित प्रत्येक दिशानिर्देशों और प्रावधानों का पूर्ण पालन करूंगा.

Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed