राजकुमार दुबे. भानुप्रतापपुर. उत्तर बस्तर कांकेर जिले के लोहत्तर थाना प्रभारी महेश कुमार साहू पर सागौन लकड़ी की तस्करी का आरोप लगा था रविवार की रात कांकेर जिले और राजनांदगांव जिले की सीमा पर एक पिकअप में 2 लाख मूल्य की दीवान पलंग, डायनिंग टेबल सहित अन्य अर्धनिर्मित फर्नीचर की लकड़ी बरामद हुई थी.

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ में वाहन के चालक ने थाना प्रभारी के लिए लकड़ी ले जाना बताया था. इस पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय विधायक एवं विधान सभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने एसपी और कलेक्टर से चर्चा कर निर्देश दिए थे कि इस तरह के अधिकारी कर्मचारियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा इन पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें और उन एफआईआर दर्ज करें देर शाम इसी के के चलते पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने थाना प्रभारी महेश कुमार साहू को लाइन अटैच कर दिया.

ये है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ः इस टीआई पर लगा लकड़ी तस्करी का आरोप, 2 लाख का सागौन जब्त