राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना काल में प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए वित्त विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। महंगाई की मार झेल रही आमजनता पर किसी अतिरिक्त कर का भार नहीं आएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कहा है कि सरकार राजस्व बढ़ाएगी, लेकिन इससे जनता पर कोई बोझ नहीं आने दिया जाएगा।
राजस्व की क्षति हुई- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि इस महामारी के दौर में देश और प्रदेश को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश में भी राजस्व की आर्थिक क्षति हुई है। लगभग हर विभाग इस समय वित्तीय संकट से गुजर रहा है, लेकिन इसका भार वे आम जनता पर पड़ने नहीं देंगे।
इसे भी पढ़ें : सीएम शिवराज का दिल्ली दौरा, प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात, इन विषयों पर होगी बात
सरकार ढूंढ़ रही विकल्प
उन्होंने बताया कि सभी विभागों के जरिए राज्य की आय में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा सरकार मंथन कर रही है कि राजस्व को बढ़ाने के लिए और क्या-क्या सोर्स हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें ः सरकारी कर्मचारियों को शिवराज सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा, कैबिनेट में पास हो सकते हैं कई अहम प्रस्ताव
पेट्रोल-डीजल में कोई राहत नहीं
वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर उन्होंने साफ कर दिया है कि फिलहाल पेट्रोलियम की कीमतों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
बता दें कि पूरे देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो चुकी है, तो वहीं डीजल भी लगभग 95+ पर मिल रहा है। इस बढ़ी हुई मंहगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। गौरतलब है कि मंहगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए अतिरिक्त कर ना लेने का यह फैसला भारी बारिश में पानी की कुछ बूंदे कम हो जाने जैसा ही है।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक