राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की आज मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। आज जो प्रस्ताव कैबिनेट के सामने लाए जाएंगे, उनमें कोविड-19 के दौरान आजीविका प्रभावित होने पर शहरी पत्र विक्रेताओं को राहत राशि के रूप में 60 करोड़ का वितरण किया गया, बैठक में इस राहत राशि के वितरण के प्रस्ताव का अनुसमर्थन होगा।

इसके अलावा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अस्थाई पदों को 2026 तक जारी रखने का प्रस्ताव। 17 दिसंबर 2020 को जारी टैरिफ आदेश से लागू बिजली की दरों में राज्य शासन की सब्सिडी देने की मंजूरी का प्रस्ताव। बिजली कम्पनियों को सस्ती बिजली के लिए साढ़े 14 हजार करोड़ अनुदान की मंजूरी मिल सकती है। सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष नगद पैकेज और त्यौहार अग्रिम योजना को मंजूरी मिल सकती है और एमपी भवन नई दिल्ली में सुनील कुमार पथरिया को शिष्टाचार अधिकारी बनाए जाने का भी प्रस्ताव शामिल है।

इसे भी पढ़ें ः Article 370: कैबिनेट मंत्री ने दिग्वजिय सिंह को बताया देश का गद्दार, कहा- पाकिस्तान और चीन के एजेंट हैं ‘दिग्गी’

कैबिनेट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा शहर में नवनिर्मित फ्लाईओवर ब्रिज का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इसके बाद कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक में कोविड-19 कोर ग्रुप के सभी मंत्रि, अधिकारी और 52 जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री, अधिकारी शामिल रहेगे। वहीं शाम को मुख्यमंत्री खरीफ फसलों के लिए उर्वरक उपलब्धता पर चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें ः शिवराज की डेस्टिनेशन बैठक खत्म, कैबिनेट में स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा सहित इन मुद्दों पर लिए गए ये बड़े फैसले

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें