रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन खुलने के बाद क्राइम का ग्राफ एक बार फिर बढ़ गया है. आए दिन हत्या, ठगी और तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. चंद्राकर ने बैक-टू-बैक ट्वीट कर कई गंभीर आरोप लगाए है. जिस कारण सरकार भी बीजेपी के निशाने पर आ गई है. अजय चंद्राकर ने सोमवार को घटित कई अपराध की घटनाओं को लेकर निशाना साधते हुए सवाल उठाया है.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पहले ट्वीट में किसान के आत्महत्या का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘झूठ, आज इस शासन (कांग्रेस) में तेरा ही दौर है….किसान मर रहे है, और तू कहता है विकास का दौर है!!’

दूसरे ट्वीट में नशे के खिलाफ लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शासित) नशे की मंडी बन गयी है. अब गांजा, अवैध शराब, अफीम, चरस, कोकिन आदि पर प्रशासन को कार्यवाही बंद कर देना चाहिए. और कांग्रेस शासन को इस धंधे को मान्य कर देना चाहिए. बहुत इनकम है, भाई..!!!’

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर तीसरे ट्वीट में अपराध पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शासित) में हत्या, आत्महत्या, अपहरण, ठगी, चाकूबाजी, जुआ-सट्टा, लूट, साइबर ठगी, तस्करी, गोलीबारी, ड्रग्स के कारोबार अनियंत्रित ढंग से बढ़ रहे हैं और माफियाओं का प्रभाव जिस गति से सरकार पर बढ़ रहा है.’

पहला मामला- रायपुर के खरोरा तहसील के मुहरेगा गांव में 13 जून को किसान सरजू यादव ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था. उसने सुसाइड नोट में खरोरा के नायब तहसीलदार, ग्राम कोटवार तोरण दास मानिकपुरी, तुलू साहू, भुवन वर्मा का नाम लिखा था. उन्हें सजा दिलाने की मांग की थी. उसे जमीन मामले में न्याय नहीं मिला था. इस मामले में कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को लाइन अटैच, पटवारी को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए हैं.

दूसरा मामला- महासमुंद के कोमाखान पुलिस ने एक ट्रक से 11 क्विंटल गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने गांजे की तस्करी करते दो आरोपी देवेन्द्र सिंह (30 वर्ष) और गुड्डु (25 वर्ष) उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कटहल की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की है.

तीसरा मामला- धमतरी जिले के बोराई पुलिस ने ओडिशा के एक युवक को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है. तेंदुए के खाल को ओडिशा से धमतरी बेचने के लिए ला रहा था. आरोपी विद्याभूषण के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material