भिलाई। पावर हाउस के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया. गड्ढे में तकरीबन 7 फीट तक पानी भरा हुआ था, जिसमें डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मासूम की पहचान अमन पिता राकेश बंजारे की रूप में की गई है.
गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत
जानकारी के मुताबिक 10 वर्षीय अमन का शव कल रात तकरीबन साढ़े 10-11 बजे मिला. पुलिस को अब तक यह पता चला है कि अमन बंजारे कल दोपहर को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. वह खेलते-कूदते और घूमते पावर हाउस रोड में बिहार होटल के पास पहुंचा. फोरलेन में फ्लाईओवर निर्माण चल रहा है. पिल्लर के लिए गड्ढे हैं. उस गड्ढे को देखने के लिए अमन अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया. इतने में वह डूब गया.
खोदे गए गड्ढे में मिली लाश
आसपास राहगीरों की भीड़ भी थी, लेकिन बच्चों ने किसी को आवाज नहीं दी. बच्चे वहां से भाग गए. सब अपने-अपने घर चले गए. जब रात में अमन के पिता राकेश बंजारे काम से लौटे तो अमन घर में नहीं मिला. देर शाम-रात को खूब ढूंढा, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला. फिर अमन के दोस्तों से पूछताछ की. तब जाकर शव पावरहाउस चौक के खोदे गए गड्ढे में मिला.
छावनी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सुपेला से कुम्हारी तक चार जगहों में 350 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, लेकिन काम बंद और लगातार बारिश होने की वजह से गड्ढे में भर पानी गया है, जिसमें गिरने से मासूम की मौत हुई है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक