नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से जारी है. वहीं भारत में टीकाकरण के बाद पहली मौत की पुष्टि हुई है. केंद्र सरकार द्वारा गठित AEFI पैनल की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) का पता लगाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी ने वैक्सीन से पहली मौत की पुष्टि की है.
वैक्सीन से पहली मौत की पुष्टि
बता दें कि इस AEFI पैनल ने 31 गंभीर मामलों की स्टडी की और फिर पुष्टि की कि वैक्सीनेशन के बाद 8 मार्च को एनाफिलेक्सिस (एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन) के कारण एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. AEFI अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा वैकेसीनेशन के बाद यह पहली मौत है जो हमने देखी है. जिसमें जांच के बाद मौत का कारण टीकाकरण के बाद एनाफिलेक्सिस पाया गया है.
31 गंभीर मामलों पर कमेटी ने की स्टडी
कमेटी ने 31 गंभीर मामलों का मूल्यांकन किया था. इसमें 28 लोगों की मौत हुई. लेकिन कमेटी की रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि इन 28 मौतों में से महज 1 मौत वैक्सीनेशन की वजह से हुई है. तीन लोगों को एनाफिलेक्सिस की शिकायत आई थी. इसके बाद दो लोग अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक हो गए, जबकि 1 की मौत हो गई.
AEFI कमिटी की रिपोर्ट में 31 गंभीर मामलों में 18 मामले कोइंसिडेंटल थे. इनका वैक्सीन से कोई लिंक नहीं था. जबकि 7 मामले अनिश्चित थे. 3 मामले वैक्सीन प्रॉडक्ट रिलेटिड थे, जबकि दो मामले अवर्गीकृत वाले थे. वहीं 1 मामला एनजाइटी रिलेटिड रिएक्शन था, जिसे Anaphylaxis कहा जाता है और वैक्सीन लेने के आधे घंटे के अंदर शरीर में हुए सीवियर रिएक्शन के तौर पर माना जाता है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक