संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान CHC में 23 स्टाफ में से 10 लोग अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद कलेक्टर ने संबंधित शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

गुरुवार को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में पहुंचकर उपस्थित पंजी का अवलोकन किया और अनुपस्थित चिकित्सक डॉ धमेंद्र के अतिरिक्त स्टाफ नर्स उशा, पुष्पा तोमर, संगीता यादव, अंगीता कुशवाहा, सीमा सिंह, पुनीत सिंह, रमेश प्रसाद, महेंद्र मिश्रा, संजय मिश्रा और नीलेश सोनी को अनुपस्थित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

अवैध क्लीनिक पर प्रशासन का छापा: 50 मरीजों को चल रहा था इलाज, झोलाझाप डॉक्टर पर की कार्रवाई

उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों से चर्चा की और भोजन-नाश्ता के संबंध में जानकारी हासिल की। कलेक्टर ने किचन का भी निरीक्षण किया और किचन में उपयोग की जाने वाली सामग्री की भण्डार रजिस्टर संधारित करने के साथ सार्वजनिक स्थल पर नाश्ते व भोजन की साप्ताहिक मीनू चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंजीयन कक्ष के संचालन और मीनू के अनुसार भोजन का वितरण सुनिश्चित कराने की बात कही है।

42nd day of Bhojshala survey: भोजशाला में खुदाई के दौरान मिले 3 परमार कालीन सिक्के, पीछे की नई साइट पर काम शुरू

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H