रायपुर. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले शेयर बाजार में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. निफ्टी 15850 के नीचे आ गया है. वहीं सेंसेक्स भी करीब 100 अंक कमजोर हुआ है. कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. हालांकि एफएमसीजी और रियल्टी में कुछ खरीददारी है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है और यह 52630 के आस पास ट्रेड कर रहा है.
घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाईपर बंद हुए. प्राइवेट बैंक (Private Bank) और कंज्यूमर कंपनियों (Consumer Companies) के शेयरों में शानदार तेजी दिखी. कोरोना के नए मामलों से कमी आने से बाजार का सेंटिमेंट (Sentiment) मजबूत है. विदेशी स्टॉक एक्सचेंजों से भी घरेलू बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. बुधवार को चुनिंदा शेयरों में निवेश से आपको शानदार मुनाफा हो सकता है.
ये शेयर खरीद सकते है
बुधवार को रेन इंडस्ट्रीज, यूको बैंक, जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर, जी मीडिया कॉर्प, एचबीएल पावर सिस्टम्स, मेरिको, वर्द्धमान स्पेशल्स, केईआई इंडस्ट्रीज, सांघवी मूवर्स मंगलम ड्रग्स और सागर सीमेंट के शेयरों में उछाल आने की उम्मीद है. मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस से इसके संकेत मिले हैं. इनके अलावा गुजरात गैस और एमआरपीएल के शेयरों में भी तेजी आने की उम्मीद है. इन शेयरों में निवेश से तगड़ी कमाई हो सकती है.
इन शेयरों में आ सकती है गिरावट
अडानी एंटरप्राइजेज, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, टाटा मोटर्स, जिंदल सॉ, एलएंडटी, सन फार्मा एडवान्स्ड, अडानी टोटल गैस, थॉमस कुक, हिंदुस्तान जिंक और आईनॉक्स लेजर के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल सकती है. मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंससे इसके संकेत मिले हैं. इनके अलावा अरिहंत कैपिटल मार्केट्स, विकास ईकोटेक और विनीत लैब के शेयरों पर दबाव दिख सकता है.
देखें वीडियो और जाने आज के टिप्स
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक