पत्थलगांव. प्रदेश में हाथियों का आतंक जारी है. पत्थलगांव में हाथियों ने दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला. वही इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तीन महिलाएं शौच के लिए बाहर निकली थी, उसी दरम्यान इन महिलाओं का सामना हाथी से हो गया. फिर वह हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. इन हाथियों ने महिलाओं पर हमला कर दिया. जिससे दो महिलाओं सुकवारो बाई और बुधनीबाई की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वही हमले में एक महिला रामकुमारी बुरी तरह से घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत व्याप्त है और लोग अपनी जान बचाने को लेकर चिंतित नजर आ रहे है.
लोगो का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते ही इन दो महिलाओं की मौत हुई है. समय रहते विभाग की ओर से हाथियों को गांव में घुसने से नहीं राका गया होता तो इन महिलाओं की मौत नहीं होती.
वही घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग कर्मी भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने इस हाथी को गांव से खदेड़ दिया.
गौरतलब है कि हाथियों का दल जशपुर, रायगढ़ और सरगुजा के सरहदी इलाके में लम्बे समय से विचरण कर रहा है. इस दौरान इन हाथियों ने क्षेत्र में काफी फसलों का तबाह कर दिया है साथ ही कई घरों में तोडफोड़ भी की है, इन हाथियों का आंतक इतने पर ही नहीं रूका, बल्कि अब ये हाथी लोगों को कुचलकर मारने पर भी उतारू हो गये है. लेकिन वन विभाग यह सब देखते हुए भी हाथियों के आंतक को रोकने कोई कारगर कदम नहीं उठा सका है. जिससें लोगों मे काफी आक्रोश है.