नई दिल्ली. हार्दिक पटेल ने एक बार फिर चुनाव के दौरान भाजपा पर ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड का आरोप लगाया है. हार्दिक ने कहा है कि इस चुनाव में ज्यादतर उम्मीवार कुछ वोटों के अतंर से जीते है, जो यह साबित करता है कि चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन में छेड़छाड़ की गई है साथ ही हार्दिक ने भाजपा पर पैसे के दम पर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. हार्दिक ने कहा कि गुजरात की जनता ने उन पर विश्वास जताया है. लेकिन भाजपा ने हेरफेर कर जीत हासिल की है.
साथ ही हार्दिक ने कहा कि उन्होंने जो आन्दोलन शुरू किया था वह आगे भी जारी रहेगा और जल्द ही एक बड़े आन्दोलन किये जाने की बात भी हार्दिक ने कही.
आपको बता दे कि गुजरात विधानसभा में भाजपा को मिली जीत पर हार्दिक ने प्रतिक्रया देते हुए भाजपा पर कई संगीन आरोप लगाये है. यह आरोप पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया है.