नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात और हिमाचल की जीत पर वहां की जनता को धन्यवाद दिया है और इस जीत तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकार्ताओं को बधाई दी है.
शाह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गुजरात की जनता ने जातिवाद,वंशवाद और तृष्टिवाद से उपर विकासवाद की जीत दिलाई है. साथ ही शाह ने कांग्रेस पर आउटसोर्सिंग कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है.
शाह ने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव को मुद्दे से भटकाकर जातिवाद की ओर ले गई थी. जिसे गुजरात की जनता ने विफल कर दिया. यही वजह है कि कांग्रेस के सभी प्रमुख नेताओं को इस चुनाव में हार मिली है. शाह ने कहा कि यूपी के बाद गुजरात में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछली बार से इस बार उनके वोट बैंक में बढ़ोत्तरी हुई है जो लगभग 1.25 प्रतिशत है.
शाह ने बताया कि देश के 14 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री है और 5 राज्यों में उनके सहयोगियों की सरकार है. देश के 19 राज्यों में भाजपा है. शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है. उन राज्यों में भी भाजपा की सरकार बनेगी. शाह ने बताया कि इस चुनाव परिणाम से यह साफ हो गया है कि वहा की जनता ने मोदी पर अपना विश्वास जताया है.
शाह ने कहा कि यह चुनाव परिणाम बताता है कि साल 2022 में मोदी ने जो न्यू इंडिया की कल्पना की है वह उसे सिद्ध कर पायेंगे.
इस बीच शाह ने हिमाचल में बीजेपी को मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल में भाजपा बडे अंतर से जीती है. क्योंकि मोदी का हिमाचल से एक रिश्ता है. उसे लोगों ने ताजा किया है. चुनाव परिणाम यह बताता है कि हिमाचल की जनता मोदी की विकास यात्रा में जुडना चाहती है.