हेमंत शर्मा, इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कार्य में सहयोग और 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए वैक्सिनेशन वैन चलाई जा रही है. चलित वैक्सीनेशन वैन को आज एआईएमपी कार्यालय, उद्योग भवन, पोलोग्राउंड पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा शुभारंभ कर रवाना किया गया.
औद्योगिक श्रमिक कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना वैक्सीन लगाने के उद्देश्य से चलित वैक्सीनेशन वेन पूरे इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोजाना घूमती रहेगी. जब तक सभी 18+ लोगों को वैक्सिननेशन के दोनों डोज नहीं लग जाते तब तक इस वैन का संचालन नहीं रुकेगा. मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि एआईएमपी, वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही है, यह सराहनीय प्रयास है. उनके प्रयासों से इंदौर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें ः CM की PM से मुलाकात पर सियासत, कांग्रेस ने कहा- शिवराज को मोदी इतना नापसंद क्यों करते हैं, बीजेपी ने कही ये बात…
एसोसिएशन द्वारा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों में वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत पूर्णता के लिए एक चलित वैक्सीनेशन वैन तैयार कराई है। यह वैन निर्धारित दिन और समय पर सावेर रोड औद्योगिक क्षेत्रों के सभी सेक्टरों, बरदरी, भौरासला, कुमेडी व अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन करेगी.
इसे भी पढ़ें ः राम जन्मभूमि घोटाले के विरोध में NSUI ने बजरंगबली को सौंपा ज्ञापन, जिला अध्यक्ष हुए गिरफ्तार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक