रायपुर. राजधानी विधानसभा के पास बैंक डकैती के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से लाखों रूपये नगद और कई तोला सोना बरामद किया है साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चोरी के लिए प्रयोग किये गये औजार भी बरामद किया है. इस गिरोह के कुछ सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे है. ये दोनों आरोपी राजस्थान और गुड़गांव के बताये जा रहे है.
आईजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जब हमने जांच शुरू की तो हमारे पास कोई भी सुराग नहीं था. इस मामले का खुलासा कर पाना बेहद कठिन लग रहा था. लेकिन हमने हर तरह से जांच शुरू की. कई टीम हमने बनाई और विस्तार से पड़ताल की. जिसके बाद इस मामले से जुड़े कुछ सामान धनेली नाला के पास बरामद हुई. जिसके जरिये हमारी जांच आगे बढ़ी. और इसी के जरिये हम क्लू तलाशने लगे. लेकिन अहम सुराग गैस सिलेंडर हमें मिला. जिसमे एक यूनिक आईडी नंबर मिला. उसमे काफी पड़ताल में मदद मिली. यह गैस सिलेण्डर मौदहापारा की एक एजेंसी से आरोपियों ने लिया था.
उस एजेंसी के बाहर एक कैमरा लगा था, उस कैमरे में आरोपी यानि गैसे सिलेंडर खरीदने वाले की जानकारी मिली. उसके बाद वो जहां-जहां से गुजरा उस रास्ते के कैमरे के फुटेज देखें गए. इसके जरिये कुछ और सुराग मिले. फिर 100 मोबाइल टॉवर से कुछ बाहर के नंबर की पड़ताल की गई. फिर उसमें कुछ नंबर बाहर के मिले. जिसमें गुड़गांव और राजस्थान के थे. पुलिस की टीम फिर उस नंबर के आधार पर गुड़गांव पहुँची. गुड़गांव आरोपी को अरेस्ट किया गया.
चूंकि पुलिस के फुटेज के आधार पर चेहरा था लिहाजा आरोपी ने गुनाह कबूल लिया. पकड़ा गया आरोपी सेना से भागा हुआ जवान बताया जा रहा है. पहला और मुख्य आरोपी का नाम अनिल पवार है. दूसरे आरोपी का नाम राजेश किर है. जो कि सवाईमाधोपुर का रहने वाला है. अनिल पवार पहले भी बैंक डकैती में गिरफ्तार हो चुका है.वही इस मामले में एक आरोप अरूण फरार बताया जा रहा है.पुलिस ने इन आरोपियों के पास 17 लाख रूपये नगद और 3 किलो 700 ग्राम सोने के जेवर बरामद किये है.
आपको बात दे कि रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की मांढर शाखा से 27 नवम्बर को करोड़ो रूपये के नगद और जेवरात चोरी हो गये थे. इस घटना को चोरो ने बैंक के अंदर बने लॉकरो को तोड़कर अंजाम दिया था. चोरो ने इस बैंक के 13 लॉकारो को तोड़ा था.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WygeNMcTaJY[/embedyt]