प्रयागराज. कोरोना काल में नदी किनारे दफनाए लाशों के निकलने का सिलसिला जारी है. फाफामऊ घाट पर बुधवार को रेत में दबे तीन और शव बाहर आए हैं. लाशों के बाहर आने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन की परेशानी बढ़ गई.
नगर निगम के अमले को तीनों शवों को कर्मकांड, श्राद्ध के साथ अंतिम संस्कार कराना पड़ा. इसी के साथ अब तक इस घाट पर रेत से निकले कुल 24 शवों का अंतिम संस्कार कराया जा चुका है. गंगा में जलस्तर बढ़ने और फिर बारिश होने के बाद से पखवारे भर से फाफामऊ घाट पर रेत से शव बाहर देखे जा रहे हैं. गंगा में ये शव बहने न पाए, इसलिए नगर निगम की ओर से पहरेदारी की जा रही है और ऐसे शवों का विधिवत अंतिम संस्कार कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – नदी में शव मिलने से लोगों में दहशत, जानें प्रशासन ने मौत का कारण क्या बताया
बुधवार को इस घाट पर रेत से तीन और शवों के बाहर आने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद नगर निगम फाफामऊ जोन के जोनल अधिकारी नीरज कुमार सिंह कर्मियों और मजदूरों के साथ मौके पर पहुंच गए. लकड़ी और कफन, रामनामी मंगाने के बाद हिंदू रीति से तीनों शवों की चिताएं लगाई गईं.
Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक