लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बादलों के अगले 24 घंटों के दौरान फिर से कुछ सक्रिय होने की संभावना है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है इससे अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के इस हिस्से के अलग-अलग जिलों में बारिश हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें – प्रदेश के इन 20 जिलों में बारिश के आसार, तेज हवा और बिजली गिरने का भी खतरा
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में और 12 पश्चिमी इलाकों में बारिश हुई. इस दौरान त्रिमोहानी घाट (महराजगंज) में सबसे ज्यादा नौ सेंटीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई. इसके अलावा दुद्धी (सोनभद्र), धौराहरा (लखीमपुर खीरी) में सात-सात, गाजीपुर और सलेमपुर (देवरिया) में छह-छह, मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) में पांच, निचलौल (महराजगंज), हाटा (कुशीनगर), निघासन (लखीमपुर खीरी), घोरावल (सोनभद्र), चंदौली, नौतनवा (महराजगंज) तुर्तीपार (बलिया) और राजघाट (वाराणसी) में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई.
Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक