यशवंत साहू, भिलाई। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) ने महती भूमिका निभाई है. बीएसपी ने देश के कोने-कोने में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर विषम परिस्थिति से बाहर निकालने में मदद की.
भिलाई इस्पात संयंत्र ने पूरे देश में अगस्त, 2020 से लेकर 15 जून, 2021 तक 33,681 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की है. इसके अतिरिक्त बीएसपी ने अपने अस्पतालों के साथ-साथ देश-प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की है, जिसमें जिला प्रशासन को दी गई सहायता भी शामिल है.
भिलाई इस्पात संयंत्र ने अगस्त, 2020 से लेकर 15 जून, 2021 तक 15165 ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति कर चुका है, जिसमें बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय को 10,417 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, दुर्ग जिला प्रशासन को 2,295 ऑक्सीजन सिलेंडर्स तथा मध्य प्रदेश को 2,453 ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति की गई.
इसे भी पढ़ें : नंदीग्राम का संग्राम 46 दिन बाद हाईकोर्ट में, सीएम ममता ने शुभेंदु की जीत को दी चुनौती
बता दें कि 29 मई, 2021 भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित ऑक्सीजन प्लांट-2 से पहली बार आईएसओ कन्टेनर में कुल 73 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरकर तमिलनाडु के मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन को भेजा गया था.
Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक