लखनऊ। जनेश्वर मिश्र पार्क की योगी सरकार ने सुध ली है. पार्क में जन-सामान्य के लिए लेजर शो के साथ-साथ टॉय-ट्रेन चलाए जाएंगे. इसके अलावा पार्क को दो भागों में बांट कर आउटसोर्सिंग के जरिए संचालन किया जाएगा.

पार्क की पांचवीं बोर्ड की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा गया. प्रमुख सचिव आवास के अध्यक्षता में हुई बैठक में मंडलायुक्त रंजन कुमार डीएम/वीसी एलडीए अभिषेक प्रकाश व समिति के सदस्य मौजूद थे. पार्क की प्रबंधन, सुरक्षा, संचालन, अनुरक्षण समिति द्वारा 11.70 करोड़ आय का प्रस्ताव हुआ.

इसे भी पढ़ें : एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी के गृह जिले के दो ड्राइवरों के खिलाफ भी दर्ज हुआ एफआईआर…

पार्क में चिड़ियों के प्रवास के लिए 20,000 से ज्यादा वृक्षारोपण का भी प्रस्ताव है, जिसमें 15000 वृक्ष विभिन्न प्रकार के फलों के होंगे. इसके अलावा रोज गार्डन, बोगन बलिया गार्डन, सहित तमाम सजावटी पेड़ लगाए जाएंगे.

Read more – India Records 67,208 New Infections; Count Rises Second Day in a row