नई दिल्ली। ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने भी कोविड से लड़ाई में दम तोड़ दिया. फ्लाइंग सिख मिल्खा के निधन की खबर ने पूरे देश को दुखी किया है. उनके निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरन रिजिजू आदि ने दुःख व्यक्त किया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिल्खा सिंह के निधन पर कहा है- ‘स्पोर्टिंग आइकन मिल्खा सिंह के निधन से मेरा दिल दुख से भर गया है, उनके संघर्षों की कहानी और उनके चरित्र की ताकत भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी, उनके परिवार के सदस्यों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर दुःख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है ‘श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया है, जिन्होंने देश की कल्पना पर अधिकार कर लिया था, जो अनगिनत भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान रखते थे. उनके प्रेरक व्यक्तित्व ने उन्हें लाखों लोगों का प्रिय बना दिया, उनके निधन से आहत हूं.’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘फ्लाइंग सिख, महान धावक मिल्खा सिंह जी के दुखद देहांत पर देश शोक मना रहा है. वे विश्व एथलेटिक्स पर एक अमिट छाप छोड़ गए हैं. देश उन्हें भारतीय खेलों के सबसे चमकीले तारों में से एक के रूप में हमेशा याद रखेगा. उनके परिवार और असंख्य समर्थकों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.’

खेलमंत्री किरन रिजिजू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने अपना सितारा खो दिया है. मिल्खा सिंह जी हमें छोड़ गए हैं लेकिन वे हर भारतीय को भारत के लिए चमकने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनके निधन पर गहरा दुख  जताया. सीएम अमरिंदर ने ट्विटर पर लिखा कि मिल्खा सिंह जी के निधन की खबर के बेहद दुखी हूं. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है और भारत और पंजाब और आज निर्धन हो गए.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22   

https://youtu.be/zeWjoYoibYM