रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जन्मदिवस छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया.
राहुल गांधी के जन्मदिन पर सेवा दिवस
कोको पाढ़ी ने बताया कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें राशन वितरण, पौधारोपण जैसे कार्यक्रम किए जाएगे. रायपुर में आज हमने 1000 राशन के पैकेट बांटे हैं. कल राजनांदगांव से पौधारोपण की भी शुरुआत की जा चुकी है. ऐसे ही सभी जिलों में राशन वितरण और पौधरोपण युवा कांग्रेस के साथी कर रहे हैं.
पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन
बता दें कि राहुल गांधी ने कोरोना की वजह से अपना जन्मदिन न मनाए जाने की बात कहते हुए कोरोना से प्रभावित लोगों की अधिकाधिक मदद करने कहा था, जिसके तहत पूरे देश भर में युवा कांग्रेस सेवा दिवस मना रही है.
जरूरतमंद लोगों को संगठन प्रभारी और धमतरी के पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर उत्तर के विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप जुनेजा, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने राशन वितरण किया.
इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल , प्रदेश प्रभारी महासचिव अशरफ हुसैन,आकाशदीप शर्मा, संदीप वोरा, गुलजेब अहमद, अंकिता दुबे,रायपुर जिलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा, हरदीप होरा, आशीष चंद्राकर, विवेक अग्रवाल, अनुप वर्मा, रोशन खान कार्यकर्ता उपस्थित थे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक