प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ के लाखों लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है. ज्यादातर लोगों को इंतेजार था Russia की कोरोना वैक्सीन यानी Sputnik का. अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित एमएमआई नारायणा अस्पताल में ये टीका पहुंच गया है और इसे लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.
एमएमआई प्रबंधन से जुड़े रवि भगत ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि स्पूतनिक (Sputnik) वैक्सीन की एक खेप अस्पताल को मिली है. इसके लगभग 1200 वैक्सीन होने की जानकारी उन्होंने दी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.
स्पूतनिक वैक्सीन का ये जो वेरियंट है उसके दो टीके लगने है. ये टीके 25 दिनों के अंदर ही दोनो टीके लगाए जाने है. इसलिए अस्पताल मात्र 600 लोगों के ही रजिस्ट्रेशन करेंगे और संभवतः ये वैक्सीन बुधवार या गुरुवार से लगने शुरू हो जाएंगे. हालांकि अस्पताल में इसके अलावा कोविशिल्ड और को-वैक्सीन दोनो भी मौजूद है.
भरना होगा गूगल फार्म
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक जिन लोगों को स्पूतनिक का वैक्सीन लगवाना है उन्हें गूगल फार्म रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें अस्पताल प्रबंधन द्वारा ये जानकारी दी जाएगी कि उन्हें वैक्सीन कब लगाया जाएगा. हालांकि अस्पताल प्रबंधन को उम्मीद है कि वैक्सीन की अगली खेप में वैक्सीन की संख्या बढ़ सकती है. इसकी कीमत 1150 रुपए होगी.
ये है गूगल फार्म https://forms.gle/wmM6Fnda19U5QCbA6
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक