बाराबंकी. जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र के ग्राम ररिया में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. इसके बाद हुए विवाद में युवती का सिर मुड़वाकर बस्ती में घूमाने के मामले मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरा. तब शासन ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच बिठा दी है. जांच के लिए सरकार ने राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल बुधवार यानि 23 जून को 12 बजे फतेहपुर के ग्राम ररिया का दौरा करेंगे. इसके बाद सभी पहलुओं पर जांच करके राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट देंगे.
बता दें कि बीती रविवार को एक समुदाय विशेष युवती ने अपने प्रेमी के संग गांव के ही धार्मिक स्थल पर एक दूसरे को स्वीकार करके विवाह कर लिए थे. उसके बाद युवती के चाचा को जब इस बात की जानकारी हुई तब युवती को जबरन उठवाकर उसका सिर मुड़वाकर गांव की बस्ती में कालिख पोतकर घुमाया था. इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल ही तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए आठ आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ें – प्रेमी जोड़े ने की शादी, प्रेमिका के परिवार वालों ने की मारपीट, सिर मुंडवाकर मोहल्ले में घुमाया
बता दें कि फतेहपुर तहसील के इस गांव में इस तरह मजहबी उन्माद न फैलने पाए तो पुलिस ने भी मजबूत कार्यवाई करते हुए तीन लोगों को मंगलवार को जेल भेज दिया था. जबकि उस युवती का सिर मुड़वाने के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. दो दिन हो जाने के बाद भी सभी की जुबान पर बस उसी प्रकरण की बात के सिवा कुछ और बात ही नहीं है. हालांकि निर्मल की पूछताछ के बाद कुछ हद तक मामले में राहत मिलने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं.
Read more – 21 Cases of Delta Plus Variant Detected in Maharashtra
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक