बाराबंकी. फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर रविवार की सुबह प्रेम विवाह कर लिया. विवाह होने के पश्चात दोनों गांव में ही बने सचिव आवास में रहने के लिए चले गए. सोमवार की सुबह युवती के परिवार के लोग उसे जबरन घर उठा ले गए और सभी ने मिलकर युवती को जमकर पीटने के बाद सिर मुंडवा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती-युवक के साथ तीन लोेगों को थाने ले आई है.

मामला थाना फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी अलग समुदाय के युवक व युवती में काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती के माता पिता न होने के कारण वह अपनी दादी के यहां रहती थी. वही युवक भी माता-पिता न होने के चलते वह गांव में जर्जर हालत में पड़े सचिव आवास पर रहकर मेहनत मजदूरी करता था. दोनों के बालिग होने के कारण मंगलवार की सुबह गांव में स्थित एक धार्मिक स्थल पर प्रेमी युगल सात फेरे लेकर विवाह कर लिया. विवाह होने के बाद युवती अपने प्रेमी पति के साथ जहां वह रहता था वहां चली गई.

इसकी जानकारी युवती के परिजनों व रिश्तेदारों को हुई. आक्रोशित परिजनों ने युवती को जबरन युवक के घर से सोमवार की सुबह उठा ले गए. ग्रामीणों में यह चर्चा है कि युवती का घर ले जाकर काफी मारा-पीटा और उसके सिर के बाल मुंडवा दिए. इसकी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने युवती के परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डाक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले युवती के बाल कटवाने की बात है इस पर संबंधित थाने की पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेने के पश्चात युवती की तहरीर पर आठ लोगों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – वर्दी शर्मसार : पुलिसवालों ने प्रेमी जोड़े का बनाया वीडियो, रखी डिमांड, फिर…

ग्रामीणों ने यह भी बात कही कि युवती का सिर मुंडवाने के बाद एक विशेष समुदाय की बस्ती में युवती को घुमाया गया. ग्रामीणों का कहना था यदि विवाह से परिवार के लोगों को दिक्कत थी तो आपस में बैठकर बातचीत कर लेनी चाहिए थी. सिर को मुड़वाने की जरूरत थी.

Read more – 21 Cases of Delta Plus Variant Detected in Maharashtra

https://www.youtube.com/watch?v=J2GGm4AHTBE