नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथी पर दिए गए बयान के बाद देश के अलग- अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. बाबा रामदेव ने अपनी इस याचिका में एलोपैथी पर कथित टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिहार और झारखंड में दर्ज एफआईआर पर रोक लगाने और उसे दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है.

 बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके अलग अलग राज्यों में दर्ज हुई एफआईआर की कार्रवाई में रोक लागने की मांग की है. रामदेव ने अपनी याचिका में आईएमए पटना और रायपुर में दर्ज एफआईआर की कार्रवाई पर रोक लगाने और इन्हें दिल्ली में स्थानान्तरित किए जानें की मांग की है.

बता दें कि कोरोना काल में इलाज के दौरान एलोपैथी दवाओं को लेकर गलत जानकारी और लोगों को भ्रम की स्थिति मे डालने के आरोप में बाबा रामदेव के खिलाफ अभी कुछ दिन पहले ही रायपुर के सिविल लाइन थाने में विभन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था.