लखनऊ. वजीरगंज पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. जिस पर फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की बेशकीमती संपत्तियां बेचने का आरोप है. जनपद इटावा निवासी लालजी उर्फ अग्रज चैधरी ने लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यापारी रहे संजीव मिश्रा की संपत्तियों को हथियाने के लिए अपनी बहन मीनाक्षी मिश्रा के नाम से जनपद लखनऊ से संजीव मिश्रा के पते का दुरूपयोग करते हुए कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग करके निवास प्रमाण बनवा लिया. इसी निवास प्रमाण के आधार पर कई अन्य दस्तावेज बनवाए और संजीव मिश्रा की कई संपत्तियों को बेच दिया.
इस संबंध में थाना वजीरगंज में मुकदमा संख्या 16 वर्ष 2021 में पंजीकृत हुआ. विवेचना में यह पाया गया कि मीनाक्षी मिश्रा ने अपने सहयोगियों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज का प्रयोग करते हुए निवास प्रमाण बनवाया है. इसी क्रम में इटावा निवासी लालजी उर्फ अग्रज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें – भूमाफिया ने एक ही जमीन का दो लोगों से किया सौदा, प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित
बता दें कि पूर्व में ठीक इसी प्रकार से निर्वाचन विभाग द्वारा भी मीनाक्षी मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मीनाक्षी मिश्रा का निर्वाचन कार्ड भी निरस्त किया जा चुका है. मीनाक्षी मिश्रा व उसके परिवार के सदस्यों पर संजीव मिश्रा की हत्या समेत, कोलकाता व जनपद लखनऊ में गंभीर धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं.
Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक