आशीष शिवहरे, जालौन. कोंच में भूमाफिया इस समय प्लाटों के बेचने को लेकर खूब धोखाधड़ी करने में लगा है. यह एक ही प्लाट को दो लोगों तक को बेच देता है. इस सब वह चौहददी में परिवर्तन कर आसानी से कर लेता है. लफड़ा जब खड़ा होता है जब प्लाट मालिक प्लाट की हद बनवाता है. कई बार इस भूमाफिया के इस तरह के प्रकरण आ चुके है, जिसके बाद यह भूमाफिया अन्य जगह की जमीन आदि का प्रलोभन देकर संतुष्ट कर देता है. ऐसा ही एक मामला उस समय प्रकाश में आया, जब क्रय किए प्लॉट पर खुद के कब्जे को लेकर परेशान महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बस्ती की रहने वाली सुमन पत्नी राजाभैया ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने 15 दिसंबर 2018 को कोंच-कमसेरा रोड पर एक प्लॉट कोंच निवासी उमेश सोनी के जरिए खरीदा था. प्लॉट में निर्माण प्रारंभ कराने के लिए वह उमेश से लगातार प्लॉट को चिन्हित कराने के लिए कह रही है, लेकिन वह चिन्हित नहीं करा रहा है. अब उमेश उसके द्वारा खरीदे गए उक्त प्लॉट में किसी और व्यक्ति का निर्माण कार्य कराने लगा है. सुमन ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

हालांकि यह मामला एसडीएम के संज्ञान में पहुंच गया है. उन्होंने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दी है और हाल फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. दरसल इस विवाद में मुख्य कारण भूमाफिया ने बड़ी आसानी से यह सुमन का प्लाट एक दिन पहले किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया और दूसरे दिन वही प्लाट पीड़ित सुमन को चौहददी में हेरफेर करके जगह वही दिखाकर बेच दिया. जिससे दोनों लोग परेशान है.

वहीं कोंच में लूट खसोट करके प्लाट बेचने वाले के बारे में पीड़ित महिला का कहना है कि वह कई बार उमेश सोनी से कह चुकी थी कि उसे निर्माण करना है. उसके प्लाट की नाप करा दो, लेकिन इसने उसकी कभी नहीं सुनी और शायद न सुनने का कारण यही था कि उसने मेरा प्लाट किसी ओर को बेंच दिया था. वहीं एक दिन पहले जिसके नाम इस प्लाट की रजिस्ट्री हुई है, उसने प्लाटिंग का काम करने वाले उमेश सोनी पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इनका ऐसा ही काम रहता है. उसने तो यहां तक कहा कि उमेश सोनी की हकीकत सबको पता लगना चाहिए. जिससे कोई इनसे प्लाट न खरीदे. इनके प्लाट में लफड़े ही लफड़े ज्यादा रहते हैं.

इसे भी पढ़ें – जमीनी रंजिश : बड़े भाई ने समझौते के लिए खेत मे बुला कर उतार दिया मौत के घाट

वहीं उमेश सोनी से काफी प्रयास के बाद भी बातचीत नहीं हो पा रही है और यह अपना मोबाइल बंद किए है. पीड़ित महिला सुमन ने उमेश सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग स्थानीय पुलिस से की है. हम आपको बताते चलें कि प्लाटों का लंबा चौड़ा करोड़ों का कारोबार करने वाले, आयकर विभाग से बचकर काम करने वाले उमेश सोनी का विवादों से पुराना नाता है लेकिन सेटिंग गैटिंग में माहिर यह कारोबारी हमेशा बचकर निकल जाता है. लेकिन इस बार यह प्लाट उसके गले की हड्डी बन गया है, क्योंकि पीड़ित महिला का कहना है कि उसने जिस जगह के पैसा दिए उसे वही जगह चाहिए, अन्य जगह से उसे कोई मतलब नहीं है.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak