रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में गुरुवार को महज 317 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 605 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 71 हजार 662 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 395 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7 हजार 314 है. जबकि आज 24 हजार 274 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
बुधवार को 1 लाख 58 हजार लगे वैक्सीन के डोज
छत्तीसगढ़ में 23 जून को 1 लाख 58 हजार 472 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई. इसके लिए राज्य में 3847 केंद्र बनाए गए थे. राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक 79 लाख 86 हजार 496 कुल डोज लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 23 जून को 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 25966 लोगों को प्रथम डोज, 5044 को दूसरी डोज लगाई गई. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 10594 लोगों को पहली डोज और 15766 लोगों को दूसरी डोज दी गई. आज की स्थिति में प्रदेश में 16 लाख 68 हजार 670 वैक्सीन डोज उपलब्ध है. अब तक कुल 79 लाख 86 हजार से अधिक डोज लगाई गई है.
राज्य में कोरोना वैक्सीन का वेस्टेज केवल 1.1 प्रतिशत
भारत सरकार के कोविन पोर्टल के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का कोविड वैक्सीन वेस्टेज केवल 1.1% है. जांजगीर चांपा जिले में वैक्सीन का वेस्टेज केवल 2% है. प्रदेश में 24 जून 2021 की स्थिति में कोविन पोर्टल के अनुसार कोरोना का टीका लगाने के लिए खोली गई वैक्सीन में से वेस्टेज टीके का औसत प्रतिशत मात्र 1.1 है. भारत सरकार के कोविन (CoWIN) पोर्टल के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 79 लाख 86 हजार 496 डोज लगाए जा चुके हैं. आज की स्थिति में प्रदेश में 16 लाख 68 हजार 670 वैक्सीन की डोज उपलब्ध है.
देखिए जिलेवार आंकड़े
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक